g30be17adf 1738315172

क्या रात में दूध पीना चाहिए?

gnttv com logo

(Photos Credit: Unsplash/pexels)

gfc367c9c5 1738315172

रात में दूध पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, खासकर अच्छी नींद के लिए.

gb19eeecba 1725877545

दूध में ट्रिप्टोफैन और मेलाटोनिन होता है, जो नींद को बेहतर बनाने में मदद करता है. 

gdf8fea401 1725877573

अगर आपको एसिडिटी या पाचन संबंधी समस्या है, तो रात में दूध पीने से बचना चाहिए.  

g240ac6843 1725877599

वज़न कम करने वाले लोगों के लिए रात में टोंड या स्किम्ड मिल्क लेना बेहतर हो सकता है.  

pexels pho 1731157847

गर्म दूध पीने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और तनाव कम होता है.  

g8e706df84 1731154569

डायबिटीज़ के मरीजों को रात में बिना शक्कर वाला दूध लेना चाहिए.  

जिन लोगों को लैक्टोज इनटॉलरेंस है, वे दूध पीने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.

हल्दी वाला दूध पीना रात में इम्यूनिटी बढ़ाने और सर्दी-जुकाम से बचाव में मदद कर सकता है.  

ज्यादा दूध पीने से पेट भारी लग सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में ही सेवन करें.

कुल मिलाकर, अगर आपको कोई एलर्जी या परेशानी नहीं है, तो रात में दूध पीना फायदेमंद हो सकता है.

इस दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.