क्या आप भी अपने घर के दरवाजे के पीछे कपड़े टांगते हैं.
ज्यादातर घरों में एक्स्ट्रा कपड़ों को दरवाजे के पीछे ही टांग दिया जाता है.
लेकिन क्या वास्तु शास्त्र में ऐसा करना सही माना जाता है? चलिए जानते हैं.
वास्तु शास्त्र किसी निर्माण से सम्बंधित चीजों के शुभ अशुभ फलों को बताता है.
कहते हैं दरवाजे के ऊपरी हिस्से में माता लक्ष्मी का वास होता है, इसलिए कभी इस पर गंदे कपड़े नहीं टांगने चाहिए.
कपड़ों को दरवाजे के पीछे टांगने के साथ पूर्व और उत्तर दिशा में भी टांगने से बचना चाहिए.
ऐसा करने से धन हानि होती है, साथ ही घऱ में सुख शांति भी नहीं रहती है.
अगर आप तरक्की चाहते हैं तो कपड़ों को दरवाजे के पीछे टांगना बंद कर दें.