सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना सही या गलत?

(Photos Credit: Pixabay)

सनस्क्रीन हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ यूवी रेज से बचाने का काम करती है.

गर्मियों के मौसम में तो हर कोई सनस्क्रीन लगाता है. वहीं अधिकतर लोग मानते हैं कि सर्दियों में सनस्क्रीन जरूरी नहीं होती.

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में सनस्क्रीन लगानी चाहिए या नहीं.

बता दें कि गर्मियों की तरह सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि यूवी रेज सर्दियों में भी हमारी स्किन को नुकसान कर सकती है.

बता दें कि सर्दियों में भी सनबर्न होने का खतरा रहता है, खासकर अगर आप लंबे समय तक बाहर रहते हैं. सनस्क्रीन लगाने से आप सनबर्न से बच सकते हैं.

सनस्क्रीन लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा पाया जा सकता है.  

सनस्क्रीन में मौजूद हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

सनस्क्रीन में विटामिन-सी जैसे स्किन के लिए जरूरी इंग्रेडिएंट्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करते हैं.