Woman cleaning her face

सर्दियों में सनस्क्रीन लगाना सही या गलत?

gnttv com logo

(Photos Credit: Pixabay)

gb12a5e40d 1732787972

सनस्क्रीन हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ यूवी रेज से बचाने का काम करती है.

ge64ab1ff5 1732787971

गर्मियों के मौसम में तो हर कोई सनस्क्रीन लगाता है. वहीं अधिकतर लोग मानते हैं कि सर्दियों में सनस्क्रीन जरूरी नहीं होती.

gb79578b9c 1732787963

तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सर्दियों में सनस्क्रीन लगानी चाहिए या नहीं.

बता दें कि गर्मियों की तरह सर्दियों में भी सनस्क्रीन लगाना जरूरी होता है.

ऐसा इसलिए क्योंकि यूवी रेज सर्दियों में भी हमारी स्किन को नुकसान कर सकती है.

बता दें कि सर्दियों में भी सनबर्न होने का खतरा रहता है, खासकर अगर आप लंबे समय तक बाहर रहते हैं. सनस्क्रीन लगाने से आप सनबर्न से बच सकते हैं.

g7db4d812b 1732787926

सनस्क्रीन लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स से छुटकारा पाया जा सकता है.  

सनस्क्रीन में मौजूद हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

सनस्क्रीन में विटामिन-सी जैसे स्किन के लिए जरूरी इंग्रेडिएंट्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करते हैं.