एलोवेरा लगाने के बाद चेहरा धोना चाहिए?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन इसे लगाने के बाद कितनी देर रखना चाहिए, यह जानना जरूरी है.

अगर आप एलोवेरा को रातभर लगाकर सोते हैं, तो यह त्वचा को गहराई से पोषण देता है और स्किन हाइड्रेट रहती है.

हालांकि, जिनकी त्वचा संवेदनशील (Sensitive) होती है, उन्हें 20-30 मिनट बाद चेहरा धो लेना चाहिए, ताकि जलन या खुजली न हो.

एलोवेरा को धोने के लिए हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, जिससे इसके पोषक तत्व स्किन में समा जाएं.

अगर आप एलोवेरा को दिन में लगाते हैं, तो इसे 30-40 मिनट तक चेहरे पर रहने दें और फिर हल्के हाथों से धो लें.

ध्यान रखें कि एलोवेरा लगाने के बाद मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि स्किन ड्राई न हो.

अगर आपकी त्वचा तैलीय (Oily) है, तो एलोवेरा जेल को धोने के बाद टोनर का इस्तेमाल करें.

एलोवेरा के नियमित उपयोग से दाग-धब्बे कम होते हैं और त्वचा में नेचुरल ग्लो आता है.

संवेदनशील स्किन वालों को पहले पैच टेस्ट करना चाहिए, ताकि कोई एलर्जी न हो.

डिस्क्लेमर- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.