ठंड के मौसम में क्या फ्रिज बंद कर सकते हैं?

(Photos Credit: Unsplash/Pexels/Piabay)

आज के समय में फ्रिज हर घर की जरूरत बन चुका है. इसमें हम अपने खाने-पीने का सामान रखते हैं जिसे ये बैक्टीरिया से बचाता  है.

सर्दियों में फ्रिज का इस्तेमाल इतना नहीं होता है,जितना गर्मी के मौसम में रहता है. इसलिए लोग कंफ्यूज रहते हैं कि ठंड के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाए या नहीं.

तो आइए जानते हैं कि क्या सर्दियों में आपको फ्रिज को बंद करना चेहिए या नहीं. अगर नहीं, तो इसे किस लेवल पर चलाना चाहिए.

फ्रिज को लंबे समय तक बंद रखने से इसका कंप्रेशर जाम हो जाता है. जिसके कारण ये खराब हो सकता है.

दरअसल, फ्रिज की  मोटर लिमिटेड टॉर्क के लिए बनी होती है, ऐसे में लंबे समय तक फ्रिज के बंद रहने से इसके पिस्टन में नमी आ जाती है.

अगर फ्रिज के पिस्टन में नमी आ गई और उसके बाद आप फ्रिज को ऑन करते हैं, तो उसके मोटर की टोर्क काम नहीं करेगी और वो जाम हो जाएगी.

जाम होने की वजह से ओवर हीट हो जाएगा और उसका कंप्रेसर भी खराब हो जाएगा. इसलिए फ्रिज को बंद नहीं करना चाहिए.

ठंड में आपको फ्रिज को सबसे कम टेम्परेचर पर रखना चाहिए, क्योंकि सर्दियों में तापमान वैसे ही नॉर्मल से कम रहता है.

सर्दियों में फ्रिज का कंप्रेसर कम चलता है. इसलिए गर्मियों में ज्यादा और सर्दियों  में कम बिजली की खपत होती है.