लंबे समय तक बैठे रहने से हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

ऑफिस या घर पर लगातार एक ही पोजिशन पर बैठे रहने से कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.

लंबे समय तक एक ही जगह बैठे रहने से आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है. हार्ट पेशेंट्स के लिए ये वाकई चिंता का विषय है.

जो लोग डेस्क पर बैठकर काम करते हैं उन्हें एक ही पोस्चर में बैठे रहने से अक्सर सर्वाइकल पेन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी किए बिना बस बैठे रहने से आप मोटापे का शिकार हो सकते हैं.

देर तक कुर्सी पर बैठे रहने से आपको एथेरोस्क्लेरोसिस (आर्टरी में प्लाक) की समस्या होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है.

जो लोग कंप्यूटर पर काम करते हैं और बॉडी मूव नहीं करते हैं उनकी कमर और गर्दन में अक्सर दर्द रहता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक घर पर या फिर ऑफिस में एक ही पोस्चर में बैठे रहने से आपकी बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन भी बिगड़ सकता है.

आपको अपनी इस आदत को जल्द से जल्द सुधारने की कोशिश करनी चाहिए वरना आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार बन सकते हैं.

अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए आपको अपना पोस्चर ठीक रखना चाहिए और बीच-बीच में खड़े होकर थोड़ी बहुत वॉक भी करनी चाहिए.