लेकिन अगर आप अचानक AC रूम छोड़कर बाहर निकलने हैं. तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
काफी देर AC में बैठने के बाद बाहर पर त्वचा से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं. साथ ही स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है.
इसके पीछे की वजह यह है कि शरीर ठंडे से गर्म तापमान में आने पर खुद को फौरन एडजस्ट नहीं कर पाता है.
गर्मियों के मौसम में लू लगना आम बात है. AC से बाहर निकलकर आप जब अचानक बाहर आते हैं तो बुखार होने के भी चांस होते हैं.
अचानक AC रूम से बाहर निकलने पर आपको सिरदर्द की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है.
AC में रहने से आपका शरीर रिलैक्स महसूस करता है. अचानक आए तापमान में बढ़लाव से पसीना ज्यादा आता है और थकान महसूस होती है.
इस दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.