सर्दियों में चेहरे पर ना लगाएं साबुन 

सर्दियों में स्किन काफी रूखी हो जाती है. चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल इसे और बेजान बनाता है. आइए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर किस चीज का इस्तेमाल करना चाहिए.

सर्दियों के मौसम में साबुन का इस्तेमाल करने से चेहरे पर झुर्रियां बढ़ सकती हैं.

बढ़ती है झुर्रियां

साबुन में मौजूद कैमिकल्स स्किन की नमी सोख लेते हैं जिससे वो ड्राई हो जाती है.


ड्राई स्किन

चेहरे का पीएच बिगड़ जाने से स्किन को अंदर से नुकसान पहुंचता है और पिंपल्स निकल आते हैं.

बिगड़ता है चेहरे का पीएच

चेहरे का एमिनो एसिड कम हो जाता है जिससे उसका ग्लो चला जाता है.

खो जाती है चमक

चेहरे को मुल्तानी मिट्टी से धोना फायदेमंद साबित हो सकता है.

मुलतानी मिट्टी

गुलाब जल से चेहरा धोने से खोई चमक वापस आ जाती है.

गुलाब जल

चमक को बरकरार रखने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करें, ये स्किन प्रॉब्लम को भी ठीक करता है.

कच्चा दूध