(Photos Credit: Unsplash)
जिंदगी में हर कोई किसी न किसी का साथ चाहता है.
लेकिन कई बार लोगों के आसपास होते हुए भी हम खुद को अकेला पाते हैं.
अकेलापन काफी गंभीर स्थिती है.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप अकेले हैं या नहीं, तो इसके कुछ संकेत हैं.
अगर आप सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं तो ये भी अकेलेपन का संकेत है.
अगर आपको कोई बुरी आदत लग गई है, तो ये भी एक निशानी है.
आपको अगर लोगों के बीच रहना अच्छा नहीं लग रहा है, तो ये भी संकेत है.
अगर आपको नींद कम आती है तो ये भी अकेलेपन की निशानी है.
अगर आत्मविश्वास की कमी महसूस हो रही है तो ये एक निशानी है.
हर वक्त थकावट और बैचेनी रहना भी अकेलेपन का संकेत है.