By: GNT Digital
जब आप रिलेशनशिप में होते हैं तो कभी कभी एक टाइम पर सेचुरेशन पॉइंट आता है.
ऐसे में आप एक दूसरे से इमोशनली दूर होने लगते हैं.
बस यही आगे चलकर दोनों के बीच दूरी का कारण बनता है.
ऐसे में जरूरी है कि आप इन सभी साइन को पहले ही देख लें और समय रहते पार्टनर से बात कर लें.
अगर आप अपने पार्टनर के साथ या वह आपके साथ टाइम नहीं बिता रहा है. तो इसका मतलब है कि वह आप से इमोशनली दूर हो रहा है.
अगर आपको कोई परेशानी है और वो उसमें भी इंटरेस्ट नहीं ले रहा है. तो ये इमोशनली अनअवेलेबल होने का एक संकेत हो सकता है.
अगर आपकी खुशी और तरक्की में भी पार्टनर खुश नहीं है और आपको काम के लिए प्रोत्साहित नहीं कर रहा है तो समझ जाइए वह आपसे इमोशनली दूर हो रहा है.
अगर वह आपके सही होने पर भी आपको सपोर्ट नहीं कर रहा है और लड़ाई करने के कारण ढूंढ रहा है तो ये भी इसका एक संकेत हो सकता है.
आपका पार्टनर अगर आपके साथ पहले जितना समय नहीं बिता रहा है और आपको अटेंशन नहीं दे रहा है तो ये भी इसका एक संकेत है.
किसी तीसरे व्यक्ति के लिए अगर वह आप से लड़ाई कर रहा है तो ये भी उसके इमोशनली दूर होने का एक संकेत है.