(Photos Credit: Unsplash)
जिंदगी में हम किसी न किसी का साथ जरूर चाहते हैं.
कई लोगों के आसपास होने के बादजूद भी हम खुद को अकेला ही पाते हैं.
कुछ संकेत हैं जो बताते हैं कि आप जिंदगी में एकदम अकेले हैं.
अगर आप पूरा दिन सोशल मीडिया ही चलाते रहते हैं तो समझिए आप अकेले हैं.
अगर आप किसी बुरी आदत का शिकार हो गए हैं, तो ये भी अकेलेपन की एक निशानी है.
आपको अगर लोगों से बचने लगे हैं और उनके बीच आपको अच्छा नहीं लग रहा है, तो ये भी संकेत है.
अगर आपको नींद कम आने लगी है तो ये भी अकेलेपन की निशानी है.
अगर आप खुद पर भारोसा नहीं कर पा रहे हैं, तो ये निशानी है कि आप अकेले हैं.
हर वक्त थकावट और बैचेनी रहना अकेलेपन का संकेत होता है.