(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)
खिड़की-दरवाजे बंद होने पर भी घर में धूल जमा हो सकती है. ये धूल आपकी डेड स्कीन, हेयर सेल्स, छोटे जीवों के शव और वेस्ट पदार्थ, माइक्रोस्कोपिक जीव, कपड़ों और फर्नीचर के घिसे हुए टुकड़ों से आ सकती है.
हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप घर में आने वाली धूल को कम कर सकते हैं. कार्पेट वाली फ्लोर की जगह लकड़ी या टाइल की फ्लोर को साफ करना आसान होता है.
डेड स्किन जमा होने वाली जगहें जैसे चादर, ब्लैंकेट, तकिया और सोफा को समय-समय पर साफ करें.
हो सके तो तकिया और गद्दे में चैन वाले डस्ट कवर लगा दें, इससे उनमें धूल नहीं जमेगी.
फर्नीचर, तस्वीरें या अन्य सामान को सूखे कपड़े, पेपर या फेदर डस्टर की जगह गीले कपड़े से साफ करें.
फ्लोर को पोंछे या डस्ट फिल्टर वाले वैक्यूम से साफ करें. धूल को ट्रेप करने के लिए हाई क्वालिटी वाले इलेक्ट्रिक फिल्टर का इस्तेमाल करें.
हवा के लिए बने वेंट को थोड़े-थोड़े दिनों में साफ करते रहें या बदल लें. कपड़ों और सॉफ्ट टॉय को सील्ड प्लास्टिक बैग में रखें.
धूल को कम करने के लिए पायदान का प्रयोग करें और जूते और कोट बाहर निकालकर घर में घुसे.
दरवाजे और खिड़की पर कपड़े या आसानी से धुलने वाले परदे लगाएं ताकी समय-समय पर साफ कर सकें.