गुस्सैल पार्टनर को हैंडल करने के लिए आसान ट्रिक्स
By: Shivanand Shaundik
कभी कभार गुस्सा आना नॉर्मल बात है, लेकिन अगर गुस्सा आपके पार्टनर का स्वभाव बन जाए तो इसका असर रिश्ते पर भी पड़ने लगता है.
ऐसे में पार्टनर को हैंडल करने के लिए कुछ ख़ास बातों का ख़्याल रखना ज़रूरी है.
अगर आपका पार्टनर गुस्से में है तो आप तुरंत रिएक्ट ना करें. ऐसा करने से वे खुद शांत हो जाएगा.
गुस्से में है पार्टनर तो उसके मूड का ख्याल रखें और फिर अपनी बातें प्यार से समझाएं.
याद रखें कि गुस्से का जवाब गुस्सा नहीं होता है. अगर आपका पार्टनर गुस्से में है तो रूडली बात करने के बजाए उनसे प्यार से बाते करें.
अगर आपके पार्टनर का स्वभाव ही बन चुका है गुस्सा करना तो ऐसे में थेरेपी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
गुस्से में कही गई किसी भी बात को दिल पर लेने से बचें और अपने पार्टनर को माफ करते हुए झगड़े को खत्म करें.
बात जब भी गलती की आए तो अपने ईगो को एक तरफ रख दें, ऐसा करने से झगड़ा तुरंत खत्म हो जाएगा.
जब भी पार्टनर को गुस्सा आए तो रियेक्ट करने या उसे चुप कराने की कोशिश की बजाय उसे थोड़ा टाइम दें, ताकि वो खुद शांत हो सके. बीच में बोलने या रियेक्ट करने से बात और बढ़ेगी ही.