कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं स्किन केयर से जुड़ी ये गलतियां

(Photo Credit: Meta AI)

गर्मी शुरू हो चुकी है. इस मौसम में स्किन का सही तरीके से देखभाल करना जरूरी होता है. हम आपको बता रहे हैं उन गलतियों के बारे में, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं.  

गर्मी में चेहरे को बार-बार धोना आम बात है, लेकिन ज्यादा फेसवॉश करने से त्वचा का नेचुरल मॉइस्चर खत्म हो जाता है और स्किन रूखी होकर जल्दी बूढ़ी दिखने लगती है. दिन में दो बार से ज्यादा फेस क्लीन न करें.

कई लड़कियां स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन स्किन केयर प्रोडक्ट्स का मौसम के अनुसार बदलाव जरूरी है. गर्मियों में हल्के, ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक प्रोडक्ट्स चुनना अच्छा होता है.

फेस मास्क त्वचा को रिलैक्स करते हैं, लेकिन हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा इसका इस्तेमाल करने पर त्वचा में ड्राईनेस और इरिटेशन हो सकती है.

अक्सर लड़कियां सोचते हैं कि जितना ज्यादा प्रोडक्ट्स लगाएंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा, जबकि हकीकत इसके उलट है. ज्यादा प्रोडक्ट्स लगाने से स्किन पर रिएक्शन हो सकता है और पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं.

गर्मियों में तेज धूप से स्किन बुरी तरह झुलस सकती है और स्किन टैन हो सकती है. बिना सनस्क्रीन के बाहर निकलना त्वचा पर टैनिंग, झाइयां और झुर्रियों की समस्या को बढ़ा सकता है.

तेज धूप घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इससे आपकी चेहरे की त्वाचा सुंदर बनी रहेगी.

कई बार लड़कियां बिना मेकअप हटाए ही सो जाती हैं. यह आदत पोर्स को बंद कर देती है, जिससे स्किन में पिंपल्स, ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ सकती है. ऐसा बिल्‍कुल न करें.

हर किसी की स्किन अलग होती है और सभी के लिए एक जैसे प्रोडक्ट्स काम नहीं करते. अपनी स्किन टाइप को समझकर ही क्लींजर, टोनर और मॉइश्चराइजर का चुनाव करें.