Images Credit: Meta AI
टोनर स्किन को हाइड्रेट करने और इसके नेचुरल ऑइल प्रॉडक्शन को संतुलित रखने में मदद करता है. चलिए आपको कुछ घरेलू फेस टोनर के बारे में बताते हैं.
कच्चा दूध एक प्राकृतिक स्किन टोनर होता है. यह स्किन को एकदम टोन्ड और फर्म बना देता है.
ग्रीन-टी ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और जब भी फेसवॉश करें. उससे पहले इसका स्प्रे चेहरे पर कर लें.
एपल साइडर विगेनर यानी सेब का सिरका त्वचा के लिए ऐंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल टोनर की तरह काम करता है.
तुलसी के पत्तों को पानी में पका लें और जब अच्छी तरह से पक जाए तो इसे ठंडा कर ले. इसमें नींबू का रस मिलाएं. अब ये मिक्स टोनर का करेगा.
गुलाबजल एक नेचुरल स्किन टोनर है. इसका इस्तेमाल स्किन पर फेस पैक के अलावा फ्रेशनेस लाने के लिए भी कर सकते हैं.
एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरिल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है, जो स्किन को हाइड्रेट करते हैं और मुंहासों को कम करते हैं.
खीरा स्किन को ठंडा और हाइड्रेट करने में मदद करता है. यह सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छा है.
शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो स्किन को हाइड्रेट और मुलायम बनाता है.