17 FEB 2023

7 दिन में आएगा निखार,​ चेहरे पर लगाएं ये

अगर आपको नैचुरल तरीके से स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करना है तो टमाटर एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

स्किन हेल्थ के लिए टमाटर बहुत ही लाभकारी होता है. यह चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल, टैनिंग, एक्ने आदि जैसी कई प्रॉब्लम्स को दूर कर सकता है. 

इसके अलावा इससे स्किन टाइट और ग्लोइंग बनी रहती है. चेहरा इतना सुंदर दिखने लगता है कि लोग उस पर नजरें नहीं हटा पाते. 

स्किन ऑयल को कंट्रोल करने के लिए आप कच्चे टमाटर को काटकर हल्के हाथों से अपने चेहरे पर रब करें और 5 से 10 मिनट तक के लिए छोड़ दें. 

टमाटर में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो चेहरे से दाग, धब्बे, झाइयां, झुर्रियां आदि को कम करने में मदद करती हैं. 

टमाटर खुले रोम रोम छिद्र को भरने का काम करता है, साथ ही ये ब्लैकहेड्स को भी हटाता है.

अपनी डल स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए टमाटर के पल्प में 2 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी और 1 टेबलस्पून फ्रेश मिंट का पेस्ट मिलाकर लगाएं. 

चूंकि टमाटर में विटामिन-सी और विटामिन-ए होता है इसलिए ये स्किन को फ्रेश और फेयर लुक दे सकता है, साथ ही सनबर्न को भी दूर करता है. 

यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.