(Photos Credit: Unsplash)
शादी का मौसम शुरू हो गया है. लेकिन सर्दी की वजह से अब ठंडी हवाओं का असर न सिर्फ सेहत पर बल्कि हमारे चेहरे परे भी दिखने लगा है.
ऐसे में कुछ टिप्स को अपनाकर आप अपने चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बना सकते हैं.
सर्दियों में त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए ग्लिसरीन, मॉइश्चराइर या वर्जिन कोकोनेट का उपयोग करें. दिन में कम से कम दो बार चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं.
सर्दियों में जो सबसे बड़ी गलती हम करते हैं, वह है कि सनस्क्रीन न लगाना. इस मौसम में भी सनस्क्रीन लगाएं बिना घर से न निकलें.
सर्दियों में अक्सर प्यास कम लगने की वजह से हम कम पानी पीते हैं, जिससे स्किन डिहाइड्रेट होती है. चेहरे पर निखार लाने के लिए रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं.
सर्दियों में स्किन पर निखार लाने के लिए रोज रात को ऑयलिंग करें. इसके लिए आप नारियल तेल या कोई फेशियल ऑयल चुन सकते हैं.
अक्सर लोग सर्दियों में गर्म पानी से नहाते हैं. लेकिन आपको चेहरे कभी गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए. इसके बजाए ताजे पानी से चेहरा धोना चाहिए.
अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो सर्दियों में शहद का प्रयोग कर सकते हैं.
नोट- कुछ भी अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.