गर्मियों में ऐसे रखें स्किन का ख्याल, चेहरा रहेगा खिला-खिला

(Photos Credit: Meta AI)/Pexels

गर्मी में अक्सर लोग अपनी स्किन को लेकर परेशान रहते हैं. हीट, पसीना और धूल-मिट्टी से स्किन डल हो जाती है. 

स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए आपको गर्मियों के लिए खास स्किनकेयर अपनाने की जरूरत है. 

इस रूटीन की शुरुआत क्लींजर से करेंं. अच्छे से अपना चेहरा साफ करें. आप स्क्रब भी कर सकते हैं. 

अब हाइड्रेटिंग टोनर लगाएं जो आपकी स्किन को कोमल बना देगा, इससे नमी का स्तर बढ़ेगा.

ऐसा सीरम लगाएं जो स्किन को सूट करता है.

अपनी स्किन पर विटामिन सी, ई या नियासिनमाइड युक्त मॉइस्चराइजर लगाएं. जो हाइड्रेशन के लिए जरूरी है. 

सनस्क्रीन किसी भी स्किनकेयर रूटीन का अनिवार्य हिस्सा है. यह आपकी त्वचा को UV किरणों से बचाता है.

गर्मी में होठों पर भी मॉइस्टराइजर लगाएं ताकि ये कोमल रहें.