कैसे बनाएं बालों को स्मूद एंड सिल्की

(Photo Credit: Pixabay/Pexels)

हर कोई चाहता है कि उसके बाल स्मूद एंड सिल्की हों.

घर पर बैठे बालों को मुलायम बनाने के लिए आप कुछ सरल उपाय कर  सकते हैं.

2 चम्मच नारियल का तेल और 1 चम्मच शहद लें. दोनों को मिलाकर बालों पर लगाएं. 30 मिनट  बाद धो लें.

1 कप दही और 1 चम्मच नींबू का रस लें. दही और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं. 30-45 मिनट बाद धो लें. 

ताजा एलोवेरा का जेल निकालकर बालों पर लगाएं. 1-2 घंटे बाद धो लें. यह बालों को मजबूती और नमी प्रदान करता है.

बालों में बादाम का तेल लगाकर हल्की मसाज करें. रात भर छोड़कर सुबह धो लें. इससे बाल मुलायम और स्वस्थ बनते हैं.

जैतून के तेल को गर्म करके बालों पर लगाएं और एक घंटे बाद धो लें. यह बालों को नमी और पोषण देता है.

हमेशा अपने बालों के प्रकार के अनुसार शैंपू और कंडीशनर का चयन करें. ये भी बालों को मुलायम बनाने में मदद  करते हैं.

नोट: इन दावों की पुष्टि gnttv.com नहीं करता है. किसी भी दिक्कत का सामना करने पर विशेषज्ञ की सलाह लें.