सास की फेवरेट बहू बनने के खास टिप्स
By: Shivanand Shaundik
फेवरेट बहू बनने के लिए बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और फिर आपकी सास आपसे बेहद प्यार करने लगेंगी और आपके तारीफों के पुल बांधने से नहीं थकेंगी.
Photo Courtesy: Instagram
अगर आप अपनी सास को अपनी मां जैसा ही समझेंगी तो यकीन मानिए आपके मन में उनके प्रति कभी भी गलत विचार नहीं आ सकते हैं. इससे आपके और आपकी सास के बीच का रिश्ता मजबूत होगा. फिर देखिएगा आप दोनों की जोड़ी कैसे धमाल करती है.
Photo Courtesy: Instagram
खाने में क्या पकेगा से लेकर घूमने के लिए कहां जाएंगे जैसे तमाम मुद्दों में घर के हर सदस्य की राय महत्वपूर्ण होती है. इसी तरह किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सास की सलाह को भी महत्व दें.
Photo Courtesy: Instagram
अगर किसी मुद्दे पर आपकी सास और आपके विचार नहीं मिलते हैं तो उस समय आपको झगड़ा नहीं करना चाहिए बल्कि विषय पर सोच समझकर बोलना चाहिए. शांति से बैठकर बात करने से कई चीजों को हल किया जा सकता है.
Photo Courtesy: Instagram
हर एक व्यक्ति की पसंद और काम करने का तरीका अलग और उसकी अपनी सुविधा के अनुरूप होता है. एक ही परिवार में किन्हीं दो लोगों की पसंद तक एक जैसी नहीं होती. इसलिए इन बातों को मुद्दा न बनाएं और उनकी पसंद को समझने की कोशिश करें.
Photo Courtesy: Instagram
जब आप एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर करेंगी तो रिश्ता अपने-आप बेहतर बन जाएगा. इस रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए आपको एक-दूसरे की फीलिंग्स को भी समझना चाहिए.
Photo Courtesy: Instagram
किसी बात को बिना जाने या फिर आधा-अधूरा सुनकर तुरंत रिएक्ट न करें. आपको अपनी सास से किसी भी बात को लेकर गलतफहमी दूर करनी चाहिए. इससे आपका रिश्ता बेहतर बनता है.
Photo Courtesy: Instagram
शादी के बाद ससुराल में हर रिश्ता नया होता है और जरूरी नहीं कि सभी रिश्ते की शुरुआत खुशनुमा ही हो. लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं कि वह रिश्ते कभी अच्छे बन ही नहीं पाएंगे. आपको अपनी सास के नजरिए को समझना चाहिए और इस रिश्ते को समयदेना चाहिए.
Photo Courtesy: Instagram