झड़ते बालों को रोक देंगे ये मसाले
बालों का झड़ना रोकने के लिए महिलाएं कई सारी चीजें और प्रोडक्ट्स ट्राई करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में पड़े मसाले इनका इलाज हो सकते हैं, जानिए कैसे.
बालों का झड़ना रोकने और लंबे बालों के लिए तेजपत्ता, रोजमेरी और लौंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं.
इन मसालों को इस्तेमाल करने के लिए एक तेल तैयार करना होगा. इसके लिए 4-5 तेजपत्ता, 10-12 लौंग और रोजमेरी पाउडर और नारियल तेल चाहिए होगा.
एक बाउल में नारियल तेल में इन सभी चीजों को मिक्स कर लें और गर्म कर लें. फिर इसे एक शीशी में स्टोर कर लें.
अप्लाई करने के लिए इस तेल को हाथों में लेकर बालों की अच्छी तरह मसाज करें. 3 से 4 घंटे तेल को लगा रहने दें और फिर सिर धो लें. ऐसा हफ्ते में दो बार करें.
इसका इस्तेमाल करने से बालों को अंदर तक पोषण मिलता है और ये मजबूत होते हैं. इसके साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है.
नारियल तेल बालों के लिए बेहद अच्छा होता है. इससे बाल मजबूत होते हैं और झड़ना भी कम होता है.
मसालों से बने इस तेल को यूज करने से बाल झड़ना बंद हो जाएगा और बाल चमकदार भी होंगे.