नहीं टूटती ऐसी शादियां, श्री श्री रविशंकर ने बताया

कुछ लोगों का मानना है कि शादी के बाद प्यार खत्म हो जाता है? लेकिन क्या ये सच है? श्री श्री रविशंकर ने समझाया कि कैसे प्यार खत्म नहीं होता है.

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने बताया कि अगर कुछ चीजों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए तो शादीशुदा कपल्स के बीच प्यार कभी खत्म ही नहीं होगा.

Courtesy: Social Media

एक बार एक अविवाहित लड़की ने श्री श्री रविशंकर से पूछा कि समय के साथ प्यार हमेशा फीका क्यों पड़ जाता है? कई बार दरार इतनी बढ़ जाती है कि तलाक तक हो जाता है.

लड़की के सवाल पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि आप गलत उदाहरण देख रही हैं. ऐसे कई कपल्स हैं, जो खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं.

Courtesy: Social Media

आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि उन कपल्स के अपने बच्चे हैं और वो अपने नाती-नातिन या पोते-पोती होने का इंतजार कर रहे हैं. वो आज भी खुशी से एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं.

Courtesy: Social Media

आध्यात्मिक गुरु ने बताया कि अगर दो लकीरें साथ में चलती रहें, यानी दो लोग एक समान लक्ष्य की ओर काम करते हैं तो हालात अलग रूप ले लेती है. ये लक्ष्य कपल्स के लिए बच्चों के रूप में सामने आते हैं.

Courtesy: Social Media

उन्होंने बताया कि ऐसे जोड़ों के बीच में देखने को मिलता है कि उनकी शादीशुदा जिंदगी को चाहे कितना भी समय हो जाए, लेकिन उनके बीच प्यार कम नहीं होता है.

आध्यात्मिक गुरु ने बताया कि समय के साथ प्यार का रंग जरूर बदल जाता है. हो सकता है कि शादी के पहले कपल में जो  पैशन और लव था वो बाद में उसी तरह ना हो. लेकिन बदलाव का मतलब ये नहीं है कि प्यार खत्म हो गया.

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का मानना है कि प्यार हमेश बरकरार रहता है चाहे वो बदले हुए रुप में ही क्यों ना हो?