इन बुरी आदतों से तेजी से झड़ते हैं बाल

बहुत ज्यादा शैंपू करने से बाल पतले होने लगते हैं और फिर झड़ने लगते हैं. 

बालों को रफली ट्रीट करने से वो झड़ने लगते हैं. 

आपके बालों के लिए सबसे अच्छा आहार वही है जो आपके दिल, मस्तिष्क के लिए सबसे अच्छा है. 

धूम्रपान उन प्रमुख कारणों में से एक है जो बालों के झड़ने का कारण बनता है.

बालों की स्टाइलिंग के लिए स्टाइलिंग प्रोडक्ट का हर दिन इस्तेमाल नुकसानदायक साबित हो सकता है. 

बालों को ज्यादा खींचने या रगड़ने से उनकी जड़ कमजोर हो जाती है, जिससे वे झड़ने लगते हैं.

हर हफ्ते कलर या वैक्स लगाने से बालों की जड़ कमजोर हो जाती है. 

आयरन की कमी और बालों का झड़ना कई तरीकों से संबंधित है. इसके लिए पालक, ब्रोकली और फलियों का सेवन करें. 

बालों को बहुत कसकर बांधने से उनके झड़ने का खतरा अधिक होता है. 

गर्म पाने से बाल धोने पर बाल शुष्क हो जाते हैं. इससे बाल अधिक झड़ते हैं और झड़ने लगते हैं.

हालांकि, कुछ भी अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.