3 बड़े चम्मच तेल (नारियल, जैतून, बादाम) में 6-7 टुकड़े आंवले के डाल दें और कुछ मिनट तक उबालें. 1 बड़ा चम्मच मेथी पाउडर डालें. रात में इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें, इसे पूरे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं. फिर सुबह बाल धो लें.
1 कप पानी में 2 बड़े चम्मच ब्लैक टी और एक चम्मच नमक डालकर उबालें. इसे अच्छे से ठंडा करें और अपने धुले हुए बालों पर लगाएं. फिर इसे ड्राई होने दें. ग्रे स्ट्रैंड्स को काला करने के लिए बार-बार इस तरीके को दोहराएं.
2:3 के रेशियो में बादाम का तेल और नींबू का रस मिलाएं. अपने स्कैल्प और बालों में अच्छे से मसाज करें. इसके बाद अपने स्कैल्प को 30 मिनट बाद धो लें. बादाम के तेल में विटामिन ई होता है, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
उबलते गर्म पानी में 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं. इसके बाद इसे अच्छी तरह ठंडा कर लें, ठंडा हो जाने के बाद इसका हिना या मेहंदी के साथ पेस्ट बना लें. जो भी तेल पसंद है, उस तेल का 1 बड़ा चम्मच इसमें मिलाएं और बालों में पूरी तरह से अच्छे से लगा लें, फिर एक घंटे बाद धो लें.
एक कप तेल में एक कप करी पत्ता डाल कर उबालें, जब तक कि तेल काला न हो जाएं. इसके बाद इस तेल को ठंडा करें, छानें और स्टोर करें. फिर इससे हफ्ते में 2-3 बार बालों में मसाज करें और रातभर बालों में लगा रहने दें.
नारियल के तेल में धूप में ड्राई किए हुए तोरई के कुछ हिस्से डालें और और उसे कम से कम तीन चार दिनों के लिए छोड़ दें. जब नारियल के तेल में वह पूरी तरह से मिल जाए, तो उस ऑयल को कुछ देर के लिए उबालें , इसके बाद इस तुरई को निकाल लें और फिर इसे स्टोर कर लें. इसे बालों में लगाएं.
दो से तीन चम्मच प्याज के रस में नींबू डाल लें और एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें. इससे अपने स्कैल्प और बालों में मसाज करें. एक घंटे के बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें.
शिकाकाई पाउडर और दही का एक पेस्ट बना लें और अपने स्कैल्प पर लगाएं, एक घंटे बाद धो लें. शिकाकाई आयुर्वेद में लंबे समय से इस्तेमाल हो रहा है, बालों को स्वस्थ रखने के लिए खासतौर से इसका उपयोग होता है.
उम्र से पहले बालों का सफेद होना बड़ी समस्या बन गई है. ऐसे में आप इन घरेलू उपायों को अपना सकते हैं.