कुछ शराब अपनी किसी खासियत के चलते काफी फेमस होती है.
आज हम आपको दुनियाभर में पी जाने वाली अजीबोगरीब एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे.
स्नेक वाइन को चीन में तैयार किया जाता है. इसे बनाने के लिए ज्यादा जहरीले सांपों का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
एंट जिन स्मॉल इंसेक्ट से तैयार किया जाता है. दुनियाभर में ये ड्रिंक बड़े शौक से पी जाती है.
स्मोकर कफ अपने आप में बहुत पॉपुलर एल्कोहल ड्रिंक है.
प्रिजन वाइन सेब, संतरे, फलों के कॉकटेल, फ्रूट जूस और हार्ड कैंडी को मिलाकर बनाया जाता है.
बैली बटन बियर बैली बटन को खमीर के रूप में इस्तेमाल करके बनाई जाती है.
बेबी माइस वाइन साउथ कोरिया और चीन में बेहद पॉपुलर है, इसे चूहों से तैयार किया जाता है. ये वाइन किसी भी बीमारी को ठीक कर सकती है.
आपको कौन सी ड्रिंक स्ट्रेंज लगी. हमें जरूर बताइए.