(Photo Credit: Unsplash
शादीशुदा कपल्स को एक-दूसरे के साथ समय बिताने की जरूरत होती है. इसके लिए रोज जरूर कुछ समय एक-दूसरे बाते करें. हफ्ते में एक बार बाहर घूमने जाएं. इससे मतभेद की स्थितियां कम रहेंगी.
यदि पार्टनर ने कुछ गलती कर दी है तो उसे माफ करना सीखिए. क्योंकि कमियां हर किसी में होती हैं. उसे नजरअंदाज करते हुए एक-दूसरे को माफ करने की आदत डालें. इससे आपकी मैरिड लाइफ खुशहाल रहेगी.
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए हर पति को पता होना चाहिए कि उनकी पत्नी उनसे क्या उम्मीद रखती है, ताकि वह अपने रिश्ते को मजबूत बना सकें.
वैवाहिक जीवन को चलाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने पति का ध्यान रखें. उनसे अपना रिश्ता बेहतर करें. उनकी बात सुनें. यदि वो किसी बात को लेकर परेशान हैं तो उनके साथ खड़ी रहें.
कुछ महिलाएं बात-बात में पति को टोकती हैं. जैसे आज जल्दी क्यों जा रहे हो, देर से क्यों आए, मोबाइल पर कहां बात कर रहे हो. टोकाटाकी करने से बचें क्योंकि ऐसा करने से आपके पति चिढ़ कर नाराज हो सकते हैं.
पति की पर्सनल चीजों से छेड़छाड़ नहीं करें. हालांकि कई बार पत्नी अपनत्व और एकाधिकार जताने के लिए ऑफिस बैग, शर्ट-पैंट की पॉकेट, वॉलेट और मोबाइल या लैपटाप जैसी चीजों से छेड़छाड़ करती हैं या उनकी स्कैनिंग करती हैं. ऐसा नहीं करें.
कुछ महिलाएं किसी बात को साफ-साफ नहीं कहतीं और घुमाफिरा कर पहेली सी बुझाती हैं. पति उनकी बात समझ नहीं पाते तो वे ताने कसने लगती हैं. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ऐसा नहीं करें.
यदि आप ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं तो खटपट होने की संभावना रहती है लेकिन इन लड़ाई-झगड़ों को अपने रिलेशनशिप में दरार की वजह न बनने दें. यदि आप चाहती हैं कि आपके पति भी आपके मां-बाप की रिस्पेक्ट करें तो आपको भी उनकी फैमिली को वही सम्मान देना होगा.
आप जब शादी करके ससुराल जाती हैं तो आपको अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझना चाहिए. सुबह जल्दी उठना, पूजा-पाठ करना, सास-ससुर और पति की सेवा का ध्यान रखकर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से चला सकती हैं.
यदि आपके ससुराल में छोटे बच्चे हैं तो आप उनसे अपना रिश्ता बेहतर कर सकती हैं. बच्चों का ध्यान रख सकती हैं. उनके साथ घुल-मिलकर रह सकती हैं. इससे आपकी छवि ससुराल वालों की नजर में अच्छी बनेगी और आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा.