सच्चे प्रेम की निशानी है इस तरह के झगड़े

By: Shivanand Shaundik

प्यार में झगड़ा होना भी जरूरी है, ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे लड़ता नहीं है तो उसका प्यार सिर्फ टाइम पास हो सकता है, जो आजकल आम है.

प्यार में झगड़ा होना भी जरूरी है, ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे लड़ता नहीं है तो उसका प्यार सिर्फ टाइम पास हो सकता है, जो आजकल आम है.

जैसे जैसे रिश्ते पुराने होत जाते हैं, वैसे वैसे रिश्तों की गर्मजोशी ठंडी होती जाती है.

ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे कहे कि अब तुम बदल गये हो, तो इसके पीछे आपकी दलील होती है कि काम बढ़ गया है या कुछ भी हो सकता है.

इस बात को लेकर दोनों में नोंकझोंक होना मजबूत रिश्ते की निशानी है. इससे ये साबित होता है कि आपका पार्टनर बेहद प्यार करता है.

अगर आपका पार्टनर आपके फिजूल खर्च को लेकर आपको समझाए तो आपको ग़लत लगता है, ऐसे में झगड़ा होना स्वाभाविक है.

लेकिन इसके पीछे आपके पार्टनर की मंशा आपको परेशान करना का नहीं होता है. बल्कि उसको आपकी फिक्र होती है, जोकि एक अच्छे रिश्ते की तरफ इशारा करती है.

कई बार आप एक दूसरे के घरवालों की नकल करते हुए मजाक करते हैं. जिसके बाद दोनों में नोंकझोंक होने लगती है. लेकिन ये नोकझोंक अक्सर प्यार में तब्दील हो जाती है.

बता दें कि यहां इस बात का ध्यान रखें कि मजाक एक सीमा के अंदर ही करें, क्योंकि मन पे अगर बात लग जाएगी तो रिश्तों में दरार आ जाती हैं.

किसी पार्टी या दोस्तों के साथ घूमने जाने पर आपके पार्टनर को बुरा लगता है, जिसके चलते दोनो में नोकझोक हो जाती है, तो यह भी रिश्ते के मजबूत होने की तरफ इशारा करता है.

बता दें कि आपको पार्टनर को बुरा इसलिए लगता है क्योंकि वो आपके प्यार और टाइम को किसी और के साथ नहीं बांटना पसंद होता है. ऐसे में वो इंसान आपसे बेइंतहा मोहब्बत करता है.

कई बार मूड खराब होने पर पर्सनल स्पेस चाहिए होता है, लेकिन ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपको अकेला न छोड़कर आपके साथ ही बना रहे तो आपके लिए ये खुशी की बात है.