सपने में इन चीजों का दिखना माना जाता है अशुभ

सोते समय सपने हम सभी देखते हैं. इनमें से कुछ शुभ संकेत होते हैं तो वहीं कुछ अशुभ संकेत.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सोते समय मनुष्य को कई प्रकार के सपने दिखाई देते हैं, जो उसके भविष्य के बारे में कुछ-न-कुछ संकेत दे सकते हैं. 

ऐसे में चलिए जानते हैं, कि ऐसे कौन-से सपने हैं, जिनको देखना बुरा संकेत माना जाता है.

बिल्ली सपने में बिल्लियों को लड़ते देखने का मतलब है कि आपके साथ कोई छलकपट और विश्वासघात होने वाला है.

सोना-चांदी सपने में सोना-चांदी बटोरते देखना का मतलब है कि आपको जल्द ही आर्थिक नुकसान होने वाला है.

उल्लू सपने में उल्लू देखने का मतलब है कि आपके जीवन में कई तरह की समस्याएं आने वाली हैं.

गंदे पानी में नहाना खुद को गंदे पानी में नहाते देखना दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है.

वहीं अगर सपने में आप अनाज में मिट्टी मिलाते हुए देख रहे हैं, तो जान लें कि जीवन में संकट आने वाला है.