आसानी से बालों को हटाने के जरूरी टिप्स

Images Credit: Meta AI

गर्मी के मौसम में महिलाएं बॉडी की साफ-सफाई के लिए वैक्सिंग को दिनचर्या का हिस्सा बना लेती हैं. लेकिन वैक्सिंग के वक्त कुछ खास बातों का ध्यान देना जरूरी है. चलिए उसके बारे में बताते हैं.

वैक्सिंग से पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए. अगर स्किन पर धूल, पसीना और कोई लोशन लगा हो तो वैक्सिंग ठीक से नहीं होगी.

वैक्सिंग से एक दिन पहले स्किन को एक्सफोलिएट करना नहीं भूलना चाहिए. इससे डेड स्किन हट जाती है और बालों के रोम साफ हो जाते हैं.

गर्मी में स्किन रूखी हो जाती है. लेकिन वैक्सिंग से पहले किसी भी तरह का मॉइश्चराइजर या तेल नहीं लगाना चाहिए.

वैक्सिंग के बाद फौरन धूप में नहीं निकलना चाहिए. ये स्किन के लिए नुकसानदायक होता है. इससे स्किन पर जलन, काले धब्बे हो सकते हैं.

वैक्सिंग के बाद टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इससे बॉडी पर चकत्ते  हो सकते हैं. इसलिए हल्के, सूती कपड़े पहनने चाहिए.

अगर वैक्सिंग के जलन महसूस हो रही है तो उसपर बर्फ से सिकाई करनी चाहिए. इससे जलन से राहत मिलती है.

गर्मी में वैक्सिंग के बाद पसीने से जलन और संक्रमण हो सकता है. इसलिए वैक्सिंग के तुरंत बाद पसीना नहीं आना चाहिए, इसका ख्याल रखना चाहिए.

वैक्सिंग के लिए बालों की लंबाई कम से कम 1/4 इंच होनी चाहिए. अगर बाल लंबे होंगे तो वैक्सिंग अधिक दर्दनाक होती है.