14 अक्टूबर 2023 को इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. लेकिन इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा.
मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं की द्वारा की गई कुछ गलतियों की वजह से बच्चे पर शारीरिक दोष आ जाता है.
सूतक काल से ग्रहण काल के दौरान गर्भवती महिलाओं को कौन सी गलतियां करने से बचना चाहिए, जानिए
सबसे जरूरी गर्भवती महिला को ग्रहण को नहीं देखना चाहिए. इस दौरान उसे घर से बाहर बिल्कुल नहीं निकलना चाहिए.
गर्भवती महिला को ग्रहण के दौरान किसी भी धारदार चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जैसे कि चाकू कैंची आदि.
मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के समय सकारात्मक और नकारात्मक उर्जा निकलती है. नुकीला चीजों का इस्तेमाल करने से नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव ज्यादा पड़ता है.
शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान घर में पका हुआ भोजन दूषित माना जाता है. गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण में कुछ भी ना खाने की कोशिश करनी चाहिए.
ग्रहण के बाद और पहले गर्भवती महिला को स्नान जरूर करना चाहिए. वहीं, दुर्वा घास हाथ में लेकर भगवान का ध्यान और मंत्र जाप करना चाहिए.
गर्भवती महिला को ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए, खाना नहीं पकाना चाहिए और सिलाई आदि का काम भी नहीं करना चाहिए.
शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को दुर्गा चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इससे सभी नकारात्मक शक्तियां दूर रहेंगी.