मुश्किल समय में ये बातें करेंगी आगे बढ़ने में मदद

स्वामी विवेकानंद के विचार सभी को जिंदगी में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं.

ऐसे में अगर आप जीवन में कभी भी मुश्किल समय में हों तो स्वामी विवेकानंद की बातें आपकी मदद कर सकती हैं.

किसी भी काम को करने के लिए सबसे जरूरी है एकाग्रता. एकाग्र मन से कोई भी काम करें.

उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक आपको अपना लक्ष्य न मिल जाए. 

जब तक जी रहे हैं तबतक कुछ न कुछ सीखते रहें. अनुभव सबसे बड़ा शिक्षक है. 

जीवन में कोई भी स्थिति आए न्यायपथ से कभी भ्रष्ट न हों. 

जब तक खुद पर भरोसा नहीं करोगे तब तक खुद भगवान भी आप पर भरोसा नहीं करेंगे.

एक समय में केवल एक काम करो. और जब तक वो पूरा न हो तब तक उसमें अपने आप को पूरी तरह झौंक दो.

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा जीत भी उतनी ही शानदार होगी.