(Photo Credit: Pixabay)
मुंबई का ताज होटल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध होटलों में से एक है.
इसकी शाही मेहमान-नवाज़ी दुनियाभर से लोगों को आकर्षित करती है. और कई लोग यहां आने का सपना भी देखते हैं.
इंटरनेट पर कई बार लोग सवाल भी करते हैं कि ताज होटल में डिनर करने के लिए उन्हें क्या कीमत चुकानी होगी.
जब कुछ समय पहले क्वोरा पर एक व्यक्ति ने पूछा कि ताज होटल में दो लोगों के डिनर का खर्च क्या होगा, तो उसे कई जवाब मिले.
एक व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ समय पहले अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ताज होटल गया था, जहां उसने मसाला क्राफ्ट नाम के इन-हाउस रेस्तरां में खाना खाया.
दोनों लोगों ने वहां जूस, स्नैक्स, चिकन की एक डिश, बटर नान, चावल, देसी कबाब और गुलाब जामुन का लुत्फ उठाया.
इस खाने का बिल करीब 7,000 रुपए पड़ा.
इसी तरह जब रेडिट पर एक यूजर ने यह सवाल किया तो एक अन्य यूजर ने उसे सी लाउंज में बुफे खाने का मश्वरा दिया.
यूजर ने बताया कि हाई-टी के समय एक इंसान के लिए बुफे की कीमत 3,000 रुपए है. इस तरह 6,000 रुपए में वे कई आइटम ट्राई कर सकते हैं.
एक अन्य यूजर ने बताया कि ताज होटल का शामियाना एक अच्छा विकल्प है. यहां दो लोग 5-7 हजार में अच्छा खाना खा सकते हैं.
एक यूजर के अनुसार यह बिल 10-12 हजार तक भी पहुंच सकता है.
यानी अगर इन सभी की बातों को ध्यान में रखा जाए तो ताज होटल में दो लोग आठ हजार तक में डिनर कर सकते हैं.