रंग खेलने से पहले बरतें ये सावधानियां, नहीं चढ़ेगा रंग

होली रंगों का त्योहार है लिहाज़ा रंगों से बचा नहीं जा सकता.

लेकिन एक सच ये भी है कि अगर रंगों में केमिकल का इस्तेमाल ज्यादा हुआ हो तो ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है.

ऐसे में आपको रंग खेलने से पहले और रंग खेलने के बाद कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.

रंग खेलने से पहले स्किन पर आइस क्यूब रगड़ें. 

इससे पोर्स बंद हो जाते हैं और रंग आपकी त्वचा के अंदर नहीं जाते.

फुल स्लीव्स ड्रेस पहनें ताकि रंगों में इस्तेमाल केमिकल से आपकी त्वचा को ज्यादा नुकसान न हो

होली खेलने से पहले आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज कर लें. 

बेहतर होगा कि आप किसी क्रीम की जगह नारियल, बादाम या फिर तिल का तेल लगा लें. इससे त्वचा में एक्ने और पफीनेस की समस्या नहीं होती है.

होठों पर लिप बाम लगाकर रखें इससे होठों पर रंग नहीं जमेगा