शादी से पहले पार्टनर से इन टॉपिक्स पर जरूर करें बात
By: Shivanand Shaundik
शादी किसी भी व्यक्ति की जिंदगी का एक बेहद बड़ा फैसला होता है. एक अच्छा फैसला जिंदगी बना भी सकता है और एक गलत फैसला जिंदगी बर्बाद भी कर सकता है.
कई बार शादी के बाद एडजस्टमेंट में दिक्कतें हो सकती है. लोगों के सोचने का नजरिया अलग-अलग होता है. इसलिए इस स्टोरी में पढ़ें ऐसे जरूरी टॉपिक्स, जिन पर शादी से पहले बात करना जरूरी है.
शादी से पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर से इनसिक्योरिटीज को लेकर सवाल जरूर करें. उनसे पूछें कि उन्हें जिंदगी को लेकर किसी तरह के इनसिक्योरिटी तो नहीं है, जो वह अपने पार्टनर से शेयर करना चाहते हैं.
हर परिवार के अलग-अलग रीति रिवाज और मान्यताएं होती हैं. वहीं, कई बार काम के प्रेशर के चलते कुछ रीति रिवाजों को निभाने के लिए समय नहीं मिल पाता. इसलिए इस विषय पर पहले ही बात करें.
बेबी के लिए दोनों पेरेंट्स की सहमति जरूरी होती हैं. कई दफा करियर और निजी कारणों की वजह से लड़कियां प्रेगनेंसी में समय चाहती हैं. इसलिए इस प्रेशर से बचने के लिए पहले ही बात करें.
कई बार वर्क ट्रैवेलिंग भी करनी पड़ती है. वहीं, कुछ जॉब्स में नाइट शिफ्ट भी करनी होती है. इसलिए इस बारे में पहले ही बात कर लें ताकि बाद में असहमति और लड़ाई से बच सकें.
फाइनेंशियल मुद्दों पर बात करना जरूरी है. पार्टनर के सपोर्ट के बिना घर खर्च में मुश्किल आ सकती है. इसलिए घर का खर्च कैसे, कितने में और कौन चलाएगा ये बात जरूर करें.
कई बार करियर से जुड़े कुछ ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जो बहस का कारण बन सकते हैं. इसलिए खासतौर पर लड़कियों को करियर से जुड़ी जरूरी बातें पहले ही कर लेनी चाहिए.
लोगों की सोचने की धारणाएं अलग-अलग होती हैं. इसलिए अपने पार्टनर का नेचर जानना बहुत जरूरी है. जरूरतों और आदतों पर बात करने से आप पार्टनर के स्वभाव का पता लगा सकते हैं.