(Photos Credit: Getty)
अकसर देखा जाता है कि भारत के कई लोग काम के सिलसिले में दुबई जाते है.
बेशक छोटी-मोटी नौकरी ही सही. लेकिन वह इसके लिए भी दुबई जाते हैं.
लेकिन आखिर ऐसा क्या है दुबई में जो लोग यहां काम करना पसंद करते हैं.
सबसे पहली बात है कि यहां आपको इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता.
यानी आपकी सेविंग ज्यादा हो पाती है, जिसे आप अपने घर भेज सकते हैं.
साथ ही क्योंकि सेविंग ज्यादा होती तो लोग उससे निवेश भी करते हैं.
बता दें कि भारत में 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री किया गया है.
लेकिन दुबई में आप जितना मर्जी कमाएं, कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं है.