(Photos: Unsplash)
ब्यूटी ट्रेंड्स बदलने के साथ अब साबुन के बजाय बॉडी वॉश और बॉडी स्क्रब का चलन बढ़ गया है.
बॉडी स्क्रब शरीर से मैल, गंदगी और पुराने त्वचा के कणों को हटाने में बेहद फायदेमंद होता है.
बाजार में उपलब्ध स्क्रब केमिकलयुक्त होते हैं, इसलिए घर पर नैचुरल स्क्रब बनाना सुरक्षित ऑप्शन है.
चायपत्ती, चावल का आटा, शहद, नींबू का रस और दही मिलाकर एक प्रभावी नैचुरल स्क्रब तैयार किया जा सकता है.
इस स्क्रब में चायपत्ती के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की रंगत में सुधार करते हैं और टैनिंग को कम करते हैं.
दही त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और शहद स्किन में पोषण देता है, जिससे स्किन स्मूद बनी रहती है.
नींबू का रस एक्सफोलिएंट की तरह काम करता है और गहराई से त्वचा की सफाई सुनिश्चित करता है.
इस घरेलू स्क्रब को सप्ताह में दो बार लगाकर आप अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार और साफ रख सकते हैं.
चायपत्ती स्क्रब के सभी अवयव प्राकृतिक होने के कारण इसमें किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स का खतरा नहीं होता.
अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो पहले पैच टेस्ट कर लें और फिर इस घर के बने स्क्रब का नियमित उपयोग शुरू करें.