माता-पिता को अपने बच्चों को सिखाने चाहिए  ये सेफ्टी रूल्स

आज के जमाने में हर माता के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चों को कुछ सेफ्टी रूल्स सिखाएं ताकि मुश्किल आने पर बच्चे घबराए नहीं. 

सबसे पहले बच्चों को इमरजेंसी नंबर याद करवाने चाहिए. इससे जरूरत पड़ने पर बच्चा कैसे भी माता-पिता से संपर्क कर सकता है. 

बच्चों को सिखांए कि वे अजनबियों से बात न करें और न ही किसी अनजान व्यक्ति के साथ कहीं जाएं.

अपने बच्चों को रोड-क्रॉस करने के सभी नियम सिखाएं. 

बच्चों को फायर सेफ्टी के बारे में बताना चाहिए ताकि इमरजेंसी में उन्हें पता हो कि किसे हेल्प के लिए बुलाना और कैसे खुद को बचाना है. 

बच्चों को बताएं कि अकेले स्वीमिंग पूल में जाना उचित नहीं है. उन्हें किसी के आसपास रहते हुए ही पानी में उतरना चाहिए.

अपने बच्चों को इंटरनेट के साथ-साथ इसके नुकसान के बारे में भी बताएं और उनसे उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी के बारे में डिस्कस करें. 

बच्चों को केमिकल, मेडिसिन आदि से दूर रखें और उन्हें बताएं कि बिना बड़ों से परमिशन लिए उन्हें कुछ नहीं खाना चाहिए. साथ ही, बच्चों को बेसिक फर्स्ट एड करना सिखाएं.

बच्चों को पुलिस के बारे में बताएं कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है और अगर वे किसी परेशानी में पड़ें तो आसपास कोई भी पुलिसमैन दिखने पर मदद मांग सकते हैं.