एक कैंडी बेचने
वाले ने बनाया था
टेडी बीयर
By: Nisha
गिफ्ट से लेकर सजावटी आइटम्स तक, हर जगह टेडी बीयर शामिल होता है.
गोल-मटोल दिखने वाले इस खिलौने के नाम ‘टेडी बीयर’ में ‘बीयर’ का मतलब ‘भालू’ से है, लेकिन ‘टेडी’ का क्या मतलब है.
इस सवाल का जवाब जानकर आप हैरान रह जायेंगे. क्योंकि ‘टेडी’ नाम अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति के नाम पर इसे मिला है.
टेडी बीयर की उत्पत्ति का संबंध अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट से जुड़ा हुआ है.
Photo: Wikipedia
रूजवेल्ट को उनके निकनेम ‘टेडी’ के जाना जाता है.
बताया जाता है साल 1902 में रूजवेल्ट भालू के शिकार के लिए गए थे लेकिन वह कर नहीं पाए.
Photo: Wikipedia
उनके असिस्टेंट ने एक भालू को पकड़ा भी लेकिन रूजवेल्ट ने उसे जंगल में छुड़वा दिया और इसके बाद वह अपनी उदारता के लिए देशभर में मशहूर हो गए.
Photo: Wikipedia
उन दिनों ब्रुकलिन में मॉरिश मिख्टॉम नामक एक शख्स अपनी पत्नी के साथ मिलकर कैंडी की दूकान चलाते थे.
Photo: Twitter
मिख्टॉम ने अपने राष्ट्रपति के नेक काम से प्रभावित होकर एक भालू जैसा दिखने वाला सॉफ्ट टॉय- Teddy's Bear बनाकर अपनी दुकान में रखा.
Photo: Wikipedia
लोगों को यह टॉय पसंद आया तो मिख्टॉम ने रूजवेल्ट से अनुमति मांगी कि क्या वह अपने सॉफ्ट टॉयज को Teddy नाम दे सकते हैं.
रूजवेल्ट से अनुमति मिलने के बाद टेडी बीयर बनना शुरू हुए और देखते ही देखते दुनियाभर में मशहूर हो गए.