अपने क्रश को इन तरीकों से बताएं अपने दिल की बात

जीवन में कोई ना कोई किसी न किसी मोड़ पर पसंद आ जाता है. उसी को हम क्रश कहना शुरू कर देते हैं.

आइए जानते हैं कि अपने क्रश को आप कैसे इंप्रेस कर सकते हैं या उसके मन में अपने लिए प्रेम की भावना कैसे जगा सकते हैं.

पता करें कि वो किस चीज को लेकर पैशनेट है. इसमें म्यूजिक, स्पोर्ट्स और हॉबी जैसी चीजें शामिल हैं. इससे आपको उनसे बातें करने का टॉपिक मिल जाएगा.

आपको उनके दिल में जगह बनाने के लिए सबसे पहले दिखावे से दूर रहना होगा. जब भी उनसे बात करें, तो बेहद ही नॉर्मल तरीके से करें.

थोड़े छुपे-रुस्तम भी बने रहें. अपने क्रश को एक बार में ही अपने बारे में हर बात बताने की बजाय, इसे धीमा-धीमा आगे बढ़ाने की कोशिश करें.

आप अपना मजेदार और फन साइड दिखाएं. अक्सर लड़कियों को फनी बातें करनी बहुत ही ज्यादा पसंद होती है.

जब वो आप से बात करें, तब अपने क्रश की ओर देखकर और उन्हें बीच में रोके बिना, उन्हें दिखाएँ कि आप एक अच्छे लिसनर हैं.

एक लड़की उन लड़कों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है जो उन्हें बात-बात पर टोकते हैं.

जब भी हो सके, स्माइल करें. एक स्माइल तुरंत आपके पूरे लुक को चमका देती है, जो इसे आपकी क्रश को अट्रेक्ट करने का सिम्पल तरीका बना देती है.

लड़कियों को ऐसे लड़के पसंद आते हैं जो उन्हें समझ सकें. उनके बारे में जानने के लिए समय निकाल सकें.

अगर आपकी अपने क्रश से व्हाट्सअप पर बात होती है तो आप उसे इमोजी के जरिए अपने दिल की बात बता सकते हैं.

प्यार जाहिर करने में इमोजी आपकी मदद करत सकती है. अपने क्रश को बातचीत के दौरान हार्ट इमोजी सेंड कर सकते हैं.

वहीं अगर आपकी अपने क्रश के साथ फ्रैंडली बात होती है तो किस इमोजी भेजकर फलर्ट कर सकते हैं. 

ये एक हिंट हो सकता है कि आप उसे पसंद करते हैं. ऐसा करने से आपके क्रश को आपकी फीलिंग्स के बारे में पता चल जाएगा.