फिटकरी के इस्तेमाल से बढ़ेगी सुंदरता, ऐसे करें इस्तेमाल

(Photo Credit: Meta AI)

फिटकरी, जो आमतौर पर पानी साफ करने या चोट लगे घाव पर इस्तेमाल की जाती है. वही सुंदरता बढ़ाने में भी बेहद खास मानी जाती है. 

यह त्वचा को चमकदार और हेल्दी बनाने के लिए एक सस्ता और असरदार उपाय मानी जाती है. आइए जानते हैं फिटकरी के फायदे और उसे इस्तेमाल करने के तरीकों के बारें में.

फिटकरी के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को कम करने में मदद करते हैंआप चाहे तो इसके पाउडर को पानी में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते है. 

गीले चेहरे पर फिटकरी का टुकड़ा हल्के हाथों से चेहरे पर नियमित रूप रगड़ें. यह झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है.

फिटकरी के पानी को कॉटन में डुबोकर लगाने से आंखों के नीचे के काले घेरों को कम करने में बेहद असरदार साबित हो सकती है.  

फिटकरी त्वचा पर हुई टैनिंग को कम करने में मददगार साबित हो सकती है.

फिटकरी और नींबू के रस को मिलाकर स्कैल्प पर लगाने से स्कैल्प की सफाई कर डैंड्रफ कम को करता है. 

फिटकरी के एंटीसेप्टिक गुण होते है, इसे नहाने के पानी में इस्तेमाल करने से शरीर की दुर्गंध दूर होती है. 

इसके एंटीफंगल गुण से पैरों की फटी एड़ियों को ठीक करने में भी मदद करती है. 

ग्लिसरीन टोनर के साथ फिटकरी मुंहासे या पिंपल्स को कम करने के लिए बहुत ही अच्छे उपायों में से एक है, साथ ही यह स्किन से एक्सेस ऑइल को हटाने और ओपन पोरेस को बेहतर करता है.