(Photos credit: Pixabay)
दक्षिण भारत में बसा राज्य केरल बेहद खूबसूरत है.
समंदर किनारे मौजूद इस सूबे को जब देखो तो आंखों में बसा लेने का दिल करता है.
अगर आप केरल जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये 7 जगहें देखे बिना वापस न आएं.
1. अलापूज़ा: पूर्व का वेनिस कहा जाने वाला यह शहर अपनी हाउसबोट के लिए मशहूर है.
2. मुन्नार: पश्चिमी घाट में बसा यह हिल स्टेशन नेचर लवर्स को बेहद पसंद आएगा.
3. कोच्चि : यह शहर केरल के प्रवेश द्वार जैसा है. यहां जाएं तो कोच्चि फोर्ट जरूर देखें.
4. थेक्कडी : अगर आपको वाइल्डलाइफ पसंद है तो थेक्कडी आपका दिल जीत लेगा.
5. कोवलम : यहां केरल का सबसे मशहूर बीच, 'कोवलम बीच' मौजूद है.
6. कुमारकोम : बर्ड सैंक्चुरी, पथिरामनल, बे आइलैंड ड्रिफ्टवुड संग्रहालय और चावरा भवन यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं.
7. पलक्कड़ : यहां नेचर पार्क से लेकर हिल स्टेशन तक, प्रकृति के कई तोहफे आपका इंतजार कर रहे हैं.