आपने अक्सर लोगों को बैठे-बैठे पैर हिलाते तो देखा ही होगा. खासकर तब जब वह फ्री हों या किसी गंभीर सोच में डूबे हों.
यह देखने में काफी आम लगता है लेकिन ऐसा कतरना ठीक नहीं माना जाता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बैठे-बैठे पैर हिलाने से धन की देवी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इससे धन संबंधित समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
अगर पूजा करते समय भी पैर हिलाते हैं, तो पूजा का फल नहीं मिलता. इससे घर के ईष्ट देव भी नाराज हो सकते हैं.
शाम के समय पैर हिलाना बेहद अशुभ माना गया है. इससे आपके जीवन और परिवार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
पैर हिलाने की आदत का असर सिर्फ आप पर ही नहीं, बल्कि आपके परिवार के सदस्यों पर भी पड़ता है. इससे घर में बिना वजह लड़ाई-झगड़े हो सकते हैं.
खाना खाते समय पैर हिलाना अन्न देवता का अपमान माना गया है. इससे घर में धन और सुख-शांति की कमी हो सकती है.
पैर हिलाने की आदत को मेडिकल साइंस में "रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम" कहा गया है. इससे हार्ट, किडनी और पार्किंसंस जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.