सर्दियों में रूम हीटर चलाने के दौरान जरूर ध्यान रखें ये बातें

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. आप में ठंड से बचने के लिए घर में रूम हीटर लगाने की सोच रहे हैं तो हम आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में बता रहे हैं.

हीटर चलने से कमरे की हवा सूख जाती है. इससे त्वचा, आंखों और गले में ड्राइनेस होती है.

हीटर से धूल और छोटे कण हवा में घुल जाते हैं, जो एलर्जी और अस्थमा के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकते हैं.

ओवरहीटिंग या हीटर के पास ज्वलनशील चीजें रखने से आग लगने की संभावना होती है.

 गैस या तेल वाले हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड लीक होने का जोखिम रहता है, जो बेहद खतरनाक हो सकता है. हीटर से हानिकारक गैसें निकलती हैं, जो सेहत पर खराब असर डाल सकती हैं.

गैस हीटर इस्तेमाल करते समय कमरे में वेंटिलेशन जरूरी है ताकि हानिकारक गैसें बाहर निकल सकें.

हीटर के पास कपड़े, पर्दे, रजाई, कंबल और लकड़ी जैसी चीजें न रखें. कभी भी रूम हीटर को रात भर चालू कर कमरे में नहीं सोना चाहिए.

 ऐसे रूम हीटर का इस्तेमाल करें जिसमें टाइमर और ऑटो कट ऑफ फीचर्स हों. इससे ओवरहीटिंग से बचा जा सकता है.

रूम हीटर चलाने के थोड़ी देर बाद ही यदि आपको चक्कर आने लगे या सिरदर्द होने लगे, आंखे बंद होने लगें तो समझ जाएं कि कमरे की हवा में कार्बन मोनोऑक्साइड की मात्रा बढ़ रही है. ऐसे में तुरंत ब्लोअर को बंद कर खिड़की और दरवाजे खोल दें.