26 FEB 2023

फ्रिज में कभी नहीं रखनी चाहिए ये 5 चीजें

By: Shivanand Shaundik

अक्सर लोग खाने-पीने की चीजों को आते ही फ्रिज में रख देते हैं, कुछ चीजों को फ्रिज में रखना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

आइए जानते हैं किन चीजों को फ्रिज में नहीं रखना चाहिए.

शहद को कभी भी फ्रिज में नहीं रखना चाहिए, इससे वह कठोर हो जाता है.

खट्टे फलों को फ्रिज में रखने से इनके छिलके काले पड़ जाते हैं और रस सूख जाता है.

केले को फ्रिज में रखने से वह काला हो जाता है, इससे एथिलीन नामक गैस निकलती है, जिससे आसपास के फल भी खराब होने लगते हैं.

टमाटर को फ्रिज में रखने से यह जल्दी गल जाता है और जल्दी खराब हो जाता है. इसलिए टमाटर को फ्रिज में न रखकर बाहर ही रखें.

ब्रेड को फ्रिज में रखना आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है और ब्रेड सूख भी जाती है. इसलिए इसे फ्रिज में रखने से बचें.