गीता में दिए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और मनुष्य को जीवन जीने की सही राह दिखाते हैं.
1. सत्य बोलने पर कुछ भी याद रखने की जरूरत नहीं होती है.
2. उन्हें छोड़ देना उचित है जो आपके होने का मूल्य नहीं जानते.
3. मन के सारे राज हर किसी को बताना अनुचित है क्योंकि मित्र कब शत्रु बन जाए पता नहीं चलता.
4. कोई कितना भी खास क्यों न हो उसे पल भर में त्यागने की क्षमता तुम्हारे अंदर होनी चाहिए.
5. धैर्य रखें समय आने पर आपको वो सबकुछ मिलेगा जिसके लिए आपने मेहनत की है.
6. जिंदगी में दो बातों की गिनती करना छोड़ दें, खुद का दुख और दूसरों का सुख, आपकी जिंदगी बहुत आसान हो जाएगी.
7. मनुष्य को उसके कर्मों के अनुरूप ही फल मिलता है.
8. श्रीमद्भागवत गीता के अनुसार हर मनुष्य को आत्ममंथन जरूर करना चाहिए.