ये हैं सुपरस्टार पवन कल्याण 5 दमदार फिल्में
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण का जन्म 2 सितंबर साल 1971 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. वह सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं.
-------------------------------------
पवन कल्याण ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म ‘अक्कड़ अम्माई लक्कड़’ से साल 1996 में की थी.
-------------------------------------
पवन कल्याण साउथ के मश्हूर सुपरस्टार होने के साथ-साथ स्टंट कॉर्डिनेटर, प्रोड्यूसर, प्ले बैक सिंगर और डारेक्टर के रूप में भी जाने जाते हैं.
-------------------------------------
आइए जानते हैं उनकी टॉप 5 फिल्मों के बारे में, जिससे उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई.
-------------------------------------
थोली प्रेमा फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म पवन कल्याण की मोस्ट पॉपुलर फिल्म है.
-------------------------------------
फिल्म कुशी साल 2001 में रिलीज हुई थी. पवन कल्याण की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी.
-------------------------------------
एक्टर ने अपनी सबसे बड़ी वापसी फिल्म गब्बर के साथ की थी. इसे 11 मई साल 2012 में रिलीज किया गया था.
-------------------------------------
अटारिंटिकी डेयरिडिक को 2013 में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था.
-------------------------------------
भीमला नायक को 2022 में रिलीज किया गया था. ये फिल्म पवल कल्याण की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है, जो सिल्वर स्क्रीन पर आते ही छा गई थी.
-------------------------------------
Related Stories
सफलता पाने के लिए ऐसे करें शुरुआत
लिविंग रूम का लुक बदल देंगे ये 8 प्लांट
ऑयली फेस के लिए क्या करें?
घर पर सफेद जूते चमकाने के आसान और असरदार टिप्स