घर में भी हो सकता है इनडोर पॉल्यूशन, जानें कारण 

अगर आपको लगता है कि आप घर से बाहर नहीं निकलेंगे तो वायु प्रदूषण से बच जाएंगे, तो यह गलतफहमी है.

घरों के अंदर की हवा भी कई कारणों से प्रदूषित हो सकती है और आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक.

आज हम आपको बता रहे हैं Indoor Pollution होने के कुछ सामान्य कारणों के बारे में. 

घर में इस्तेमाल होने वाली केमिकल युक्त क्लीनिंग प्रोडक्ट्स जैसे फिनायल, हार्पिक आदि से ऐसे कण निकलते हैं जो हवा को प्रदूषित कर सकते हैं. 

अगर घर में वेंटिलेशन अच्छा नहीं है तो प्रदूषक घर में जमा होकर प्रदूषण बढ़ाते हैं. 

अगर घर में ही आप सिगरेट पीते हैं तो इससे निकलने वाले पार्टिकल्स और केमिकल हवा को दूषित करते हैं. 

अक्सर घर में कंस्ट्रक्शन मेटेरियल, फर्नीचर और कार्पेट जैसी चीजें भी प्रदूषक कणों को हवा में रिलीज करती हैं. 

अगर आपको घर में बहुत ज्यादा सीलन है तो इस वजह से घर में फफूंद लगने लगती है जो प्रदूषण का कारण बनती है. 

घर में रेगुलर पेस्टिसाइड या इंसेक्टिसाइड इस्तेमाल होने से भी घर की हवा दूषित होती है. वहीं, घर में जमने वाली धूल-मिट्टी भी प्रदूषण का कारण बन सकती है.