(Photos Credit: Unsplash)
सैकड़ों की भीड़ में आपका कौन सा दोस्त सच्चा है और कौन बनावटी, इन सात चीजों से पहचानें
1. सच्चे दिल से खुश नहीं होते: जब आप खुश होते हैं, वे आपकी खुशी में सच में शामिल नहीं होते और कभी-कभी आपकी खुशी से जलन भी महसूस कर सकते हैं.
2. सिर्फ अपने फायदे के लिए दोस्ती: ये लोग तब ही आपके पास आते हैं जब उन्हें आपकी मदद या किसी लाभ की ज़रूरत होती है.
3. गपशप और बुराई: जब आप उनके सामने नहीं होते, तो वे आपकी बुराई करते हैं और आपकी बातों को दूसरों तक पहुंचाते हैं।
4. सपोर्ट की कमी: जब आपको उनकी सबसे ज्यादा ज़रूरत होती है, तब ये लोग आपकी मदद नहीं करते या आपकी समस्याओं को हल्के में लेते हैं.
5. स्वार्थी होना: ये दोस्त हमेशा अपने फायदे की सोचते हैं और आपकी जरूरतों या भावनाओं की परवाह नहीं करते।
6. झूठ बोलना: वे अक्सर झूठ बोलते हैं या आपके साथ धोखा करते हैं, जिससे आपके विश्वास को ठेस पहुंचती है.
7. समय की कमी: जब भी आप उनसे मिलने की या संपर्क में आने की कोशिश करते हैं, वे समय नहीं निकाल पाने का बहाना करते हैं.
इन संकेतों को पहचानकर आप समझ सकते हैं कि आपके आस-पास कोई व्यक्ति सही मायने में आपका दोस्त है या नहीं।