Photo Credit: Unsplash
कई लोग अपने रिश्ते में न जानते हुए भी चीटिंग कर रहे होते हैं.
ये चीटिंग अलग-अलग तरह की हरकतों से दिख सकती है.
ये चीटिंग का काफी छोटा लेवल होता है, जिसे हम पहचान भी नहीं पाते हैं. इसे माइक्रो चीटिंग कहा जाता है.
माइक्रो चीटिंग कई तरह से की जाती है.
पार्टनर से छुपाने के लिए मैसेज डिलीट करना या सीक्रेट बिहेवियर माइक्रो चीटिंग होती है.
पार्टनर के अलावा किसी दूसरे से इमोशनल कनेक्शन बनाना माइक्रो चीटिंग होता है.
किसी दूसरे इंसान के साथ फ्लर्ट करना भी चीटिंग का हिस्सा है.
सोशल मीडिया पर दूसरे व्यक्ति की पोस्ट पर ज्यादा लाइक करना, कमेंट करना या छुपकर मैसेज करना माइक्रो चीटिंग है.
अपने पार्टनर को किसी दूसरे के साथ कम्पेयर करना भी चीटिंग है.
पार्टनर की जानकारी के बगैर किसी दूसरे से छिप छिपकर मिलना चीटिंग है.
अपने पार्टनर के अलावा किसी दूसरे से इंटिमेट बातें करना चीटिंग है.