ये बुरी आदतें आपको बना सकती हैं बदनसीब

शास्त्रों के अनुसार आलस्य को मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है. कहते हैं कि आलसी व्यक्ति के यहां कभी लक्ष्मी नहीं टिकती हैं.

आलसी व्यक्ति की तरह दिन में सोने वाले व्यक्ति के घर में भी लक्ष्मी कभी नहीं टिकती हैं. ऐसे व्यक्ति का धन बहुत जल्दी समाप्त हो जाता है.

क्रोध मनुष्य के धन के नाश का कारण बनता है. क्रोध व्यक्ति का सब कुछ छीन लेता है. शास्त्रों के अनुसार विपरीत परिस्थिति में कभी अपना आपा नहीं खोना चाहिए.

तन हो या धन, कभी भी भूलकर इसका अभिमान नहीं करना चाहिए. किसी भी प्रकार का घमंड विनाश का कारण बनता है.

किसी के प्रति ईर्ष्या या फिर कहें जलन अक्सर इंसान की प्रगति में बाधक बनती है और अंतत: उसके नाश का कारण बनती है.

किसी भी चीज को लेकर ज्यादा मोह अहितकर होता है. सुख-संपत्ति और धन के विनाश का कारण मोह भी बनता है.

लालच मनुष्य को विनाश की ओर ले जाता है. लोभ के कारण आदमी वह सब कुछ भी खो देता है जो उसके पास होता है. इसलिए किसी दूसरे के धन को देखकर लालच नहीं करना चाहिए.

पराई स्त्रियों पर गलत दृष्टि रखने वाले व्यक्ति का मान-सम्मान और धन सब कुछ नष्ट हो जाता है.